[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आश्रम में ताबीज बनाने के बहाने बाबा ने की करतूत:महिला से किया जबरदस्ती का प्रयास, कोतवाली पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आश्रम में ताबीज बनाने के बहाने बाबा ने की करतूत:महिला से किया जबरदस्ती का प्रयास, कोतवाली पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर

आश्रम में ताबीज बनाने के बहाने बाबा ने की करतूत:महिला से किया जबरदस्ती का प्रयास, कोतवाली पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू के कोतवाली थाने में एक ​महिला ने कथित बाबा के खिलाफ रेप के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने आश्रम में बुलाकर उससे छेड़छाड़ की, धमकाते हुए तंत्र–मंत्र के नाम पर नशीला कागज सूंघा दिया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट दी कि 22 अक्टूबर को पीड़िता की मां के मोबाइल पर कथित बाबा का फोन आया। जिसमें उसने “धार्मिक काम की तैयारी” का हवाला देकर आश्रम आने को कहा। मां ने स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मना किया। जिसके बाद बाबा ने 40 वर्षीय महिला के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल कर आश्रम आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 24 अक्टूबर को महिला उक्त स्थान के रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां बाबा खुद गाड़ी लेकर आया और उसे देर शाम अपने आश्रम ले गया। देर रात करीब साढ़े बारह बजे बाबा उसके कमरे में पहुंचा और ताबीज बनाने की बात कहकर एक कागज़ सूंघने को दिया। महिला का कहना है कि कागज़ सूंघते ही उसके शरीर में कमजोरी आ गई। जिससे हाथ-पैर सुन्न होने लगे। इसी दौरान बाबा ने गलत हरकतें शुरू कर दीं और जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

पीड़िता ने बताया कि बाबा लगातार दबाव डालते हुए यह तक कहता रहा कि पैसे वाली बनना है तो जैसा मैं कहूं वैसा करो और शारीरिक सम्बन्ध बनाओ। विरोध करने पर बाबा ने उसे डराया–धमकाया और बोला कि प्रभावशाली नेता और अधिकारी उसके चेले हैं। इसलिए शिकायत करने पर उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। साथ ही धमकी दी कि अगर बात किसी को बताई तो “जान से मारकर जंगल में दबा देगा। डरी-सहमी महिला चूरू लौटी और चूरू के कोतवाली पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश की।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कथित बाबा के खिलाफ बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया। यह घटना नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र की होने के कारण पूरा मामला ऑनलाइन उक्त जिले की पुलिस को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। फिलहाल मामला दूसरे जिले की पुलिस के अधीन है।

Related Articles