[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ में लोहारू रोड पर दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से 16 वर्षीय किशोरी गंभीर घायल, घटना के बाद चालक फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ में लोहारू रोड पर दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से 16 वर्षीय किशोरी गंभीर घायल, घटना के बाद चालक फरार

सूरजगढ़ में लोहारू रोड पर दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से 16 वर्षीय किशोरी गंभीर घायल, घटना के बाद चालक फरार

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में लोहारू रोड पर स्थित एक निजी होटल के पास रविवार शाम करीब 6 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 16 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सूरजगढ़ वार्ड नंबर 22 निवासी दीपशिखा पुत्री गोमाराम शाम को दूध लेने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में जैसे ही वह एक निजी होटल के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि किशोरी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

समिति के रविंद्र सांगवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल किशोरी को राजकीय अस्पताल सूरजगढ़ में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल झुंझुनूं रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय सरकारी 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी, जिसके चलते जीवन ज्योति रक्षा समिति की टीम ने मानवता का परिचय देते हुए समिति की एम्बुलेंस से झुंझुनूं पहुंचाया। फिलहाल दीपशिखा का उपचार जिला अस्पताल में जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles