[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पपुरना में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, ग्रामीणों ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पपुरना में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, ग्रामीणों ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन

पपुरना में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, ग्रामीणों ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना में रविवार को विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच फतेहसिंह शेखावत, संजय देव गुर्जर, रामसिंह गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच बिमला देवी ने की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने श्मशान भूमि की चार दिवारी व इंटरलाक सड़क का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सरकार के 22 माह के कार्यकाल में सबसे अधिक विकास कार्य हुए हैं। स्वास्थ्य का क्षेत्र आमजन के लिए महत्वपूर्ण है। जिसमें राज्य सरकार की ओर से 35 स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इनमें 32 उपस्वास्थ्य केंद्र व तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के चलते खेतड़ी विधानसभा पूरे प्रदेश में टाप टेन में शामिल हैं।

विकास कार्य के दम पर चुनाव नहीं जीता जाता है, आमजन के कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए। विधायक गुर्जर ने बताया कि पपुरना से डाबला तक 13 किलोमीटर की सड़क 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। 33 लाख रुपए की लागत से कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से शमशान भूमि की चारदीवारी, आंगनबाड़ी को माडल आंगनबाड़ी बनाने के लिए 2.68 लाख रुपए, करमाड़ी से अजीतपुरा तक दो किलोमीटर सड़क के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए, 17 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक गाड़ी में बैठाकर रैली निकाली तथा माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, राजेश निर्वाण, उपसरपंच अंजनी गुप्ता, हजारी ग्रेट, पवन दाधिच, पुरूषोत्तम जांगिड़, छाजुराम जलंद्रा, बंशीधर, घडसीराम, लालसिंह, महेश हरितवाल, प्रभू राजोता, सुरेश स्वामी, रोहिताश गुर्जर जगदीश गुर्जर, अनिल जांगिड़, रघुवीर, राजू, महेश गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles