[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निराधनूं में INS PETROLIUM का भव्य शुभारंभ-श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व सवामणी प्रसाद में उमड़ा जनसैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निराधनूं में INS PETROLIUM का भव्य शुभारंभ-श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व सवामणी प्रसाद में उमड़ा जनसैलाब

निराधनूं में INS PETROLIUM का भव्य शुभारंभ-श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व सवामणी प्रसाद में उमड़ा जनसैलाब

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

निराधनूं  : ग्राम निराधनूं-मलसीसर रोड पर नवस्थापित INS PETROLIUM का भव्य शुभारंभ एवं पेट्रोलपंप श्री बालाजी मन्दिर में बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व सवामणी प्रसाद का आयोजन शनिवार को धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक एकता के अद्भुत संगम के रूप में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पण्डित महावीर प्रसाद पारीक के वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना से हुआ। दीप प्रज्वलन व पेट्रोल पंप का उद्घाटन नरेंद्र कुमार खीचड़ पूर्व सांसद झुंझुनूं व राजेन्द्र सिंह नान्दू पूर्व अध्यक्ष, RCA ने कीया।

अतिथियों ने INS PETROLIUM की स्थापना को ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास का सशक्त कदम बताया। उन्होंने आयोजकों की भावना और सेवा कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्र की प्रगति हेतु शुभकामनाएं दीं।

श्री बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना के पश्चात सवामणी प्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, ग्रामीणों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। वातावरण “जय श्री बालाजी” के जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम का संचालन सुसंयोजित रूप से हुआ। कार्यक्रम में गुलाम मोहम्मद, डॉ अनित काजला, सुनील श्योराण, किरोड़ी पायल, भवानी सिंह पालावत, सुमेर सहारण, जगदीश जोशी, विनय थालौड़, मगना राम, और निराधनू व आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजनकर्ताओं ठा. भवर सिंह नान्दू, चौ. नत्थू राम खीचड़ एवं हव. सतार अली ने सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related Articles