[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में श्री राम गोशाला की आधारशिला रखी:विधि विधान से हुई पूजा अर्चना, हवन में दी आहुतियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में श्री राम गोशाला की आधारशिला रखी:विधि विधान से हुई पूजा अर्चना, हवन में दी आहुतियां

चिड़ावा में श्री राम गोशाला की आधारशिला रखी:विधि विधान से हुई पूजा अर्चना, हवन में दी आहुतियां

चिड़ावा : चिड़ावा के सारी गांव में जाजड़िया जोहड़ में शुक्रवार को श्री राम गोशाला की आधारशिला रखी गई। श्री राम गोशाला सेवा समिति, सारी के अध्यक्ष राजेंद्र पचार ने बताया कि सुबह 9:15 बजे ग्रामीणों के सहयोग से पूजन-पाठ के बाद गोशाला निर्माण की नींव रखी गई। समिति के महासचिव महेश बराला और कोषाध्यक्ष संदीप पचार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ और हवन से हुई। इसके उपरांत, समिति के सदस्यों और गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर आधारशिला रखी।

इस अवसर पर कैलाश दास महाराज, राजकुमार पचार, मोहरसिंह पचार, जमनलाल बराला, फूलसिंह बराला, राजवीर पचार, मोहनलाल मिस्त्री, नहायल सिंह, महावीर पचार, मंदरूप पचार, राहुल पचार, रामसिंह पचार, विकेश, महेश, संदीप फौजी, गोलू फौजी, सोमवीर पचार, सत्यवीर मावर और कर्मवीर सहित कई ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। आसपास के क्षेत्रों से भी गोरक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अध्यक्ष राजेंद्र पचार ने समस्त ग्रामवासियों से गोशाला निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।

Related Articles