जयपुर डंपर हादसे में परिवार की चौथी मौत:अजीतगढ़ में ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन, तीन दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम
जयपुर डंपर हादसे में परिवार की चौथी मौत:अजीतगढ़ में ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन, तीन दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम
अजीतगढ़ : जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए डंपर सड़क हादसे के बाद अब सीपुर गांव की 19 वर्षीय वर्षा की मौत हो गई है। वर्षा ने शुक्रवार 07 नबंवर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
वर्षा का शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने अजीतगढ़-शाहपुरा स्टेट हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मृतक परिवार के लिए 50-50 लाख रुपए मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ठोस आश्वासन नहीं देते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
सूचना मिलने पर अजीतगढ़ और थोई थाना पुलिस का बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
इस हादसे में तीन दिन पहले वर्षा के पिता दशरथ बुनकर, चाचा महेंद्र बुनकर और 5 वर्षीय भानु की मौके पर ही मौत हो गई थी। वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई थी और तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रही, जिसके बाद शुक्रवार को उसने भी दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के सख्त उपाय करने की मांग की है।
हादसे के बाद अजीतगढ़ क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार से पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921706


