सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी का विरोध किया:गृह मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया, बघेल पर कार्रवाई की मांग
सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी का विरोध किया:गृह मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया, बघेल पर कार्रवाई की मांग
रतनगढ़ : रतनगढ़ में सिन्धी पंचायत ने छत्तीसगढ़ के अमित बघेल के भगवान झूलेलाल पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया। शुक्रवार को पंचायत ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट रतनगढ़ के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बघेल के खिलाफ कठोर कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अमित बघेल ने भगवान झूलेलाल के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करके न केवल सिन्धी नागरिकों की बल्कि देश के समस्त सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सिन्धी समाज ने इसे अत्यंत निंदनीय और असहनीय बताया जिसने सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम किया है।
सिन्धी और हिन्दू समाज में भारी रोष
पंचायत ने बताया कि सिन्धी समाज एक शांतिप्रिय और व्यापारिक समाज है जो हमेशा देशहित और समाज सेवा में योगदान देता रहा है। इस टिप्पणी से पूरे सिन्धी और हिन्दू समाज में भारी रोष है, जिसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास बताया गया है।
ज्ञापन में गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और अमित बघेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर करने की पुरजोर मांग की गई है। सिन्धी पंचायत ने निवेदन किया है कि बघेल के खिलाफ तत्काल आवश्यक कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को आहत करने का दुस्साहस न करे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011218


