नवलगढ़ में फिर रफ्तार का कहर, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत
नवलगढ़ में फिर रफ्तार का कहर, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। शहीद स्मारक के पास एक तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बाय निवासी पूरणमल अपनी बाइक से घूम चक्कर सर्कल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान झुंझुनूं की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पूरणमल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें नवलगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सीकर रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रोला चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। नवलगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शहीद स्मारक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके।
गौरतलब है कि बुधवार देर शाम भी नवलगढ़ में एक नशे में धुत ट्रोला चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें बड़ा हादसा टल गया था। लगातार बढ़ते सड़क हादसों और तेज रफ्तार वाहनों से परेशान क्षेत्रवासी अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920889


