बगैर दहेज के गृह मंत्रालय, भारत सरकार में ए ग्रेड पद पर कार्यरत बेटे की कि शादी, गुर्जर समाज में शादी रही चर्चा का विषय
बगैर दहेज के गृह मंत्रालय, भारत सरकार में ए ग्रेड पद पर कार्यरत बेटे की कि शादी, गुर्जर समाज में शादी रही चर्चा का विषय
खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट में प्रबंधक के पद पर कार्यरत एवं ओफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना ने बगैर दहेज के अपने बेटे की शादी सादगीपूर्ण तरीके से की। बगैर दहेज के शादी को लेकर गुर्जर समाज में चर्चा का विषय रही। सवाईसिंह सिराधना ने बताया कि दो नवंबर को केसीसी के कॉपर क्लब में दीपक की शादी गोठड़ा स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत गोठड़ा निवासी सुभाष चनेजा की पुत्री गरिश्मा के साथ शादी हुई। विवाह समारोह की खास बात यह रही कि इसमें किसी भी प्रकार का दहेज नहीं लिया गया। सिराधना ने समाज के लिए मिसाल पेश करते हुए शादी में सिर्फ एक रुपए लिया।
सवाई सिंह ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि दहेज समाज के लिए सबसे बड़ी बीमारी है, समाज में सादगीपूर्ण और समानता वाले विवाह का बढावा मिले जिससे बेटियों को बोझ नही समझा जाएं। एक रूपया लेकर समाज में संदेश देना चाहते है कि विवाह संस्कार प्रेम और विश्वास से होते है पैसों से नही। वर पक्ष के दीपक वर्तमान में गृह मंत्रालय, भारत सरकार में ए ग्रेड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं वही दुल्हन गुरिश्मा साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्यरत है।
सवाईसिंह सिराधना द्वारा बेटे की शादी बगैर दहेज के करने को सराहया। विवाह समारोह में केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारी, कर्मचारी, परिजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस सादगीभरे और आदर्श विवाह की सराहना करते हुए नवदंपति को शुभकामनाएं दीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921843


