[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एचसीएल के 59 वें स्थापना दिवस पर केसीसी प्रोजेक्ट में की आतिशबाजी, रोशनी से जगमगाया प्रशासन भवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एचसीएल के 59 वें स्थापना दिवस पर केसीसी प्रोजेक्ट में की आतिशबाजी, रोशनी से जगमगाया प्रशासन भवन

एचसीएल के 59 वें स्थापना दिवस पर केसीसी प्रोजेक्ट में की आतिशबाजी, रोशनी से जगमगाया प्रशासन भवन

खेतड़ी नगर : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार देर शाम केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन परिसर में उत्सव का माहौल नजर आया। रंगीन लाइटों से सजे प्रशासन भवन में आतिशबाजी के साथ स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने फायर गन चला कर समारोह का शुभारंभ किया। जीडी गुप्ता ने कहा कि 9 नवंबर को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का 59वां स्थापना दिवस मुख्यालय कोलकाता में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर केसीसी प्रोजेक्ट के तीन कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। इस अवसर पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

इस मौके पर प्रशासन भवन को रोशनी कर दीपावली की तरह सजाया गया। इस मौके पर संजय शिवदर्शी, एस गुहा, वनेंदु भंडारी, मयुख चटर्जी, मनीष गवई, अरूणव भंडारी, विपिन शर्मा, राजवीर सिंह, नरेंद्र गास्वामी, हसरत हुसैन, राजा आशीष, सुनील कटेवा, अभिषेक पारीक, एमएल जोशी, मोहम्मद उस्मान, राजेश डाढेल, मुन्नालाल जैदिया, अश्वनी गुरावड़िया, निरज मीणा, पियूष, महेंद्र शर्मा, जगदीश जोशी, अमरसिंह भालोठिया, हरीचरण सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आतिशबाजी कर स्थापना दिवस का जश्न मनाया और एचसीएल की प्रगति की कामना की।

Related Articles