मूंडरू में मेरा गांव मेरा देश प्लास्टिक मुक्त अभियान:पंचायत समिति की देखरेख में बर्तन बैंक की स्थापना, 3 रुपए प्रतिदिन किराए पर मिलेगा एक सेट
मूंडरू में मेरा गांव मेरा देश प्लास्टिक मुक्त अभियान:पंचायत समिति की देखरेख में बर्तन बैंक की स्थापना, 3 रुपए प्रतिदिन किराए पर मिलेगा एक सेट
मूंडरू : राजस्थान के मूंडरू में मेरा गांव मेरा देश प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत एक बर्तन बैंक की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को शादी-विवाह और अन्य आयोजनों के लिए न्यूनतम किराए पर बर्तन उपलब्ध कराना है, जिससे प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके।
श्रीमाधोपुर प्रधान रामकोरी यादव, सरपंच सुमित्रा देवी और उपसरपंच दिलीप सिंह ने इस बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। संयोजक रामावतार पारीक ने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की ओर से ऐसे बर्तन बैंक स्थापित किए जा रहे हैं। सीकर जिला परिषद और पंचायत समिति श्रीमाधोपुर के देखरेख में मूंडरू में यह पहल शुरू हुई है।
प्रधान रामकोरी यादव ने प्लास्टिक के बजाय स्टील और मिट्टी के बर्तनों के उपयोग पर जोर दिया, ताकि मेरा गांव मेरा देश अभियान को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। मूंडरू में बर्तन बैंक का रिकॉर्ड, लेखा-जोखा और समस्त सूचनाओं की जिम्मेदारी लक्ष्मी माता स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष पूरण देवी और सचिव ममता देवी को सौंपी गई है। सरकार ने फिलहाल 400 थाली, 1200 कटोरियां, 400 चम्मच और 400 गिलास उपलब्ध कराए हैं।
इन बर्तनों के लिए प्रतिदिन प्रति सेट (एक चम्मच, तीन कटोरी, एक थाली और एक गिलास) तीन रुपए का न्यूनतम किराया वसूला जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण राजीविका और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संपर्क कर बर्तन प्राप्त कर सकते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930442

