झुंझुनूं में 30 हजार बच्चों का निशुल्क आधार पंजीयन होगा:5 साल तक के बच्चों को मिलेगी पहचान, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाया जा सकेगा
झुंझुनूं में 30 हजार बच्चों का निशुल्क आधार पंजीयन होगा:5 साल तक के बच्चों को मिलेगी पहचान, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाया जा सकेगा
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में पांच वर्ष तक के लगभग 30 हजार बच्चों को पहचान का अधिकार दिलाने और उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस राहत भरी पहल के तहत, जल्द ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जहां 5 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क आधार पंजीकरण किया जाएगा। यह कदम उन हजारों वंचित बच्चों के अभिभावकों को बड़ी सुविधा देगा, जिनके लिए सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए आधार अनिवार्य होता जा रहा है।
30 हजार बच्चे अभी तक वंचित, जिला प्रशासन चिंतित
महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार, झुंझुनूं जिले में पांच वर्ष तक के लगभग 30 हजार बच्चे अभी भी आधार कार्ड पंजीकरण से वंचित हैं। यह संख्या राज्य स्तर पर भी एक चुनौती बनी हुई है, क्योंकि अधिकांश सरकारी योजनाओं में आधार पहचान अनिवार्य है। जिला प्रशासन अब इस समस्या को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष व्यवस्था कर रहा है।
पंजीकरण प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
- इस अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग की तकनीकी सहायता ली जाएगी, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया सरल और तेज हो सके।
- अनिवार्य उपस्थिति: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक की उपस्थिति आवश्यक होगी।
- आवश्यक दस्तावेज
- अभिभावक का आधार कार्ड।
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- प्रक्रिया: दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी (5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए फोटो) एकत्र की जाएगी और आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जाएगा।
शिक्षा और योजनाओं से सीधे जुड़ेंगे लाभार्थी
प्रशासन का मानना है कि यह अभियान केवल एक पहचान पत्र देने तक सीमित नहीं है। भविष्य में इससे बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। कई योजनाओं में आधार लिंक अनिवार्य होने के कारण जो बच्चे सरकारी सहायता से वंचित रह जाते थे, अब उन्हें यह लाभ मिल पाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों की जानकारी प्रत्येक ग्राम स्तर तक पहुंचाई जाए, ताकि कोई भी पात्र बच्चा आधार पंजीकरण से वंचित न रहे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी सक्रिय भागीदारी
महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। उन्हें अपने-अपने केंद्रों पर उन बच्चों की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है।विभाग के उप निदेशक विजेंद्र राठौड़ ने बताया, “जिले में करीब 30 हजार बच्चे वंचित हैं। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार, हम पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करेंगे ताकि सभी पात्र बच्चे इस महत्वपूर्ण सुविधा से जुड़ सकें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921045


