[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार ने बाइक को टक्कर मारी, तीन घायल:रामगढ़ बाईपास पर हादसा, दो चूरू रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कार ने बाइक को टक्कर मारी, तीन घायल:रामगढ़ बाईपास पर हादसा, दो चूरू रेफर

कार ने बाइक को टक्कर मारी, तीन घायल:रामगढ़ बाईपास पर हादसा, दो चूरू रेफर

रामगढ़ शेखावाटी : रामगढ़ शेखावाटी बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर किया गया है। घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे ग्रीन पॉइंट होटल के सामने हुई।

20 फीट तक घिसटती चली गई बाइक

नारसरा निवासी प्रकाशचंद्र नाई अपने भाई विशाल और बाबूलाल जांगिड़ के साथ बाइक पर सवार होकर रामगढ़ बाईपास स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान हरियाणा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर करीब 20 फीट तक घिसटते चले गए।

चालक मौके से फरार

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। 108 एम्बुलेंस के सूर्यप्रकाश धौलपुरिया और सन्नी मौर्य ने बताया कि प्रकाशचंद्र और बाबूलाल को सिर और चेहरे सहित गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें चूरू रेफर कर दिया गया। विशाल नाई का सीएचसी में उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और दुर्घटना करने वाली कार के बारे में जानकारी जुटाई।

Related Articles