उदयपुरवाटी में ‘टोबैको फ्री यूथ कैंपेन’ अभियान:डॉक्टर्स ने युवाओं को तंबाकू मुक्त भारत की शपथ दिलाई, बताए इसके दुष्प्रभाव
उदयपुरवाटी में 'टोबैको फ्री यूथ कैंपेन' अभियान:डॉक्टर्स ने युवाओं को तंबाकू मुक्त भारत की शपथ दिलाई, बताए इसके दुष्प्रभाव
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को ‘टोबैको फ्री यूथ कैंपेन’ अभियान के तहत तंबाकू मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम ने युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी डॉ. अनिमेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तंबाकू मुक्त रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों और बीमारियों के बारे में आमजन को विस्तृत जानकारी दी।
मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स की टीम ने तंबाकू के नुकसान से बचाव के लिए बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए। इसके अतिरिक्त, मेडिकल स्टाफ और अभियान के अन्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया और उन्हें तंबाकू छोड़ने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुरारीलाल छीपी, सुभाष चंद्र सैनी, डॉ. परमानंद शर्मा, शिवराज सिंह, गजेंद्र बड़ीवाल, पिंटू स्वामी, अरविंद स्वामी, संजू चौधरी, विनोद कुमार, सरिता कुमारी, सरोज चौधरी, अंजू मीणा, रेखा मीणा, सुमन योगी और राजबाला सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971606


