[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल में सीवरेज लाइन ब्लॉक से ग्रामीण परेशान, किया विरोध प्रदर्शन: कहा पहले सीवरेज ठीक करो, फिर सड़क का निर्माण करो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल में सीवरेज लाइन ब्लॉक से ग्रामीण परेशान, किया विरोध प्रदर्शन: कहा पहले सीवरेज ठीक करो, फिर सड़क का निर्माण करो

लोयल में सीवरेज लाइन ब्लॉक से ग्रामीण परेशान, किया विरोध प्रदर्शन: कहा पहले सीवरेज ठीक करो, फिर सड़क का निर्माण करो

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : लोयल गांव के वार्ड 5 एव 6 में सीवरेज लाइन लंबे समय से ब्लॉक होने के कारण घरों का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है और गलियों में जमा होकर कीचड़, बदबू व बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि जल्द सफाई व मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सूबेदार शीशराम काजला ने बताया कि सती की ढाणी, मेघवालों का मोहल्ला और नाइयों के मोहल्ले में पिछले करीब 3 वर्षों से सीवरेज लाइन जाम पड़ी है। बरसात के दौरान गंदा पानी घरों के अंदर घुस जाता है, जिससे बच्चों व बुजुर्गों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा रहता है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 6 वर्ष पूर्व सीवरेज लाइन डाली गई थी, लेकिन रखरखाव और नियमित सफाई के अभाव में स्थिति लगातार खराब होती चली गई है।ग्रामीणों ने बताया कि लोयल से मानोता जाटान तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है, ऐसे में यदि पहले सीवरेज लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया तो बाद में सड़क तोड़नी पड़ेगी, जिससे सरकारी धन और जनता के टैक्स की बर्बादी होगी। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण से पहले सीवरेज लाइन की पूरी तरह सफाई और मरम्मत जरूरी है, तभी वे निर्माण कार्य को आगे बढ़ने देंगे।

पूर्व सरपंच कुंभाराम काजला ने बताया कि इस सीवरेज लाइन कार्य पर लगभग 8 लाख रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन जल जीवन मिशन के दौरान पानी की पाइपलाइन बिछाने से यह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद से यह पूरी तरह बंद है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।ग्रामीणों ने प्रशासन से गंभीरता से संज्ञान लेकर तुरंत समस्या का निपटारा करने की मांग की है और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो वे पंचायत के सामने धरना देने, सड़क जाम करने और बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

विरोध प्रदर्शन में प्रकाश बेरवाल, रणवीर सिंह कमांडो, रामकुमार सिंह, मोहित बेरवाल, प्रवीण, सुनील, कुलदीप, विकास, महेंद्र, प्रियांशु, प्रवेश, प्रकाश सेन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles