[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में 75 टीबी मरीजों को पोषण किट बांटे:2026 तक 1200 रोगियों को लाभ देने का लक्ष्य, सीएसआर योजनाओं की दी जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में 75 टीबी मरीजों को पोषण किट बांटे:2026 तक 1200 रोगियों को लाभ देने का लक्ष्य, सीएसआर योजनाओं की दी जानकारी

खेतड़ीनगर में 75 टीबी मरीजों को पोषण किट बांटे:2026 तक 1200 रोगियों को लाभ देने का लक्ष्य, सीएसआर योजनाओं की दी जानकारी

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी अस्पताल में गुरुवार को सीएसआर योजना के तहत टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कुल 75 मरीजों को पोषण किट मिलीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. शिवदर्शी थे, जबकि अध्यक्षता बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने की। शिवदर्शी ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तहत समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2026 तक लगभग 1200 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी से ही ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान को गति मिल सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार टीबी रोगियों को मुफ्त इलाज के साथ हर माह 1000 रुपए की सहायता दे रही है। यह राशि नवंबर 2024 से 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की गई है। डॉ. भानु मान ने बताया कि टीबी मरीजों को नियमित दवा के साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना इलाज की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर डॉ. दीपिका खुराना, डॉ. विजय सिंह डिटीओ, मनीष गवई, वनेंदू भंडारी, वीबी गुप्ता, मोहम्मद उस्मान, मुन्नालाल जेदिया, नागेश राजपुरोहित, महेंद्र सेन, डॉ. रजनीश, डॉ. रश्मि, डॉ. राकेश, डॉ. प्रमोद, डॉ. ऋषभ रॉय चौधरी, डॉ. सूरज, रणसिंह, सुधा शर्मा, मनोज लामोरिया, बाबूलाल सैनी और केशर चावला सहित कई चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles