खेतड़ी नगरपालिका ने निराश्रित पशुओं को नंदीशाला भेजा:लोगों की मांग पर सड़क पर घूम रहे सांड-गायों को पकड़ने का अभियान शुरू
खेतड़ी नगरपालिका ने निराश्रित पशुओं को नंदीशाला भेजा:लोगों की मांग पर सड़क पर घूम रहे सांड-गायों को पकड़ने का अभियान शुरू
खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका ने कस्बे में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत निराश्रित सांड और गायों को पकड़कर नंदीशाला भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों की लगातार मांग और हादसों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। कस्बे में निराश्रित सांड और गायों के कारण राहगीरों को आए दिन परेशानियों और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इन पशुओं से चोटिल होने की घटनाएं भी बढ़ रही थीं, जिससे नागरिकों में चिंता थी।
पशुओं को पकड़कर नंदीशाला पहुंचाया
नगरपालिका एसआई सुनील कुमार सैनी ने बताया- नागरिकों ने आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं और राहगीरों को घायल करने की शिकायतें की थी। इस पर नगरपालिका प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और अभियान शुरू किया। ये टीम कस्बे में घूम रहे पशुओं को पकड़कर नंदीशाला पहुंचा रही है।
पशुपालकों को प्रशासन कि चेतावनी
सैनी ने पशुपालकों को भी सख्त चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि जिन पशुपालकों ने अपने पशुओं को खुले में छोड़ रखा है, वे उन्हें तुरंत नियंत्रित करें। यदि कोई पशु निराश्रित घूमता पाया गया, तो नगरपालिका की टीम उसे पकड़कर नंदीशाला में छोड़ेगी। पशुपालकों द्वारा पशु वापस मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
लोगों ने नगरपालिका का आभार जताया
नगरपालिका की इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं और असुविधाएं बढ़ रही थीं। इस अभियान से यातायात सुगम होगा और नागरिकों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर इदरीश, मोनू, चंद्रप्रकाश, जितेंद्र कुमार और लोकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972266


