[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव, शेड का अनावरण किया:श्रद्धालुओं ने गौ माता का पूजन कर खिलाया हरा चारा, गुड़ और दलिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव, शेड का अनावरण किया:श्रद्धालुओं ने गौ माता का पूजन कर खिलाया हरा चारा, गुड़ और दलिया

पिलानी गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव, शेड का अनावरण किया:श्रद्धालुओं ने गौ माता का पूजन कर खिलाया हरा चारा, गुड़ और दलिया

पिलानी : पिलानी की श्री गोशाला में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गौ माता की पूजा-अर्चना की गई और गायों व बछड़ों के लिए नवनिर्मित बड़े शेड का अनावरण किया गया। सीएसआईआर सीरी के पूर्व निदेशक डॉ. चंद्रशेखर और बिट्स के डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेसर एनवी मुरलीधर राव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। गोशाला में शेड भामाशाह राजेंद्र प्रसाद डाडा की स्व. धर्मपत्नी की पुण्य स्मृति में बनवाया गया है। गोपाष्टमी पर्व पर डाडा परिवार के सौजन्य से सभी गौ भक्तों के लिए सवामणी प्रसाद का भी आयोजन किया गया। श्री गोशाला प्रबंध समिति ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने संबोधन में डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने गो माता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जन्म देने वाली माता के बाद मनुष्य के लालन-पालन में गौ माता का सर्वाधिक महत्त्व होता है। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बताया कि 80 से अधिक बीमारियों के उपचार में गोमूत्र का प्रयोग किया जाता है। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा हवन यज्ञ भी करवाया गया। गोपाष्टमी के दिन सुबह से ही गोशाला में गौ माता का पूजन करने तथा उन्हें हरा चारा, दलिया और गुड़ खिलाने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे। देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

कार्यक्रम के अंत में गोशाला अध्यक्ष सीएम भार्गव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद डाडा, उम्मेद सिंह राठौड़, राजेंद्र कुमार सोनी, पवन जखोड़िया, पृथ्वी सिंह शेखावत, अनिल ककडे़ऊ, गोपाल बंसल, आदित्य सरावगी, विजय हलवाई, रिशाल मेड़तिया, विक्रम सिंह बालापोता, शरद बगड़िया, महेश अग्रवाल और बाबूलाल घोघलिया सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles