पैदल सेना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर साझा की ढाणी बाढ़ान के लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह की तस्वीर:गांव में खुशी का माहौल, मिठाई बांटकर मनाया जश्न
पैदल सेना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर साझा की ढाणी बाढ़ान के लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह की तस्वीर:गांव में खुशी का माहौल, मिठाई बांटकर मनाया जश्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव में मंगलवार को खुशी और गौरव का माहौल देखने को मिला। गांव के वार्ड नं 9 निवासी लेफ्टिनेंट यशवर्धन सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पैदल सेना दिवस के अवसर पर किए गए आधिकारिक एक्स पोस्ट में शामिल की गई। प्रधानमंत्री के इस सम्मान ने पूरे गांव को गौरव से भर दिया है।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा- “पैदल सेना दिवस पर हम पैदल सेना के अटूट शौर्य और समर्पण का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता शक्ति और बलिदान की मिसाल है। प्रत्येक सैनिक वीरता और सेवा के सर्वोच्च आदर्शों का प्रतीक है, जो प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता है।”

प्रधानमंत्री के इस पोस्ट में स्थानीय वीर सपूत की तस्वीर शामिल होना गांव सहित पूरे खेतड़ी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया।जैसे ही यह सूचना गांव तक पहुंची, ग्रामीणों में उत्साह और रोमांच की लहर दौड़ गई। मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा। ढाणी बाढ़ान गांव जिले में सैनिकों के गांव के नाम से भी प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि लगभग हर घर से एक जवान देश सेवा में तैनात है तथा इस गांव ने अब तक देश को पांच शहीद भी दिए हैं, जिनकी शहादत आज भी गांव में गौरव की मिसाल है।
ज्ञात हो कि सरहदों की रक्षा में ढाणी बाढ़ान के जवानों का योगदान प्रदेश स्तर पर भी सम्मानित है, जिसके चलते यह गांव “सैनिकों की धरती” के रूप में पहचान रखता है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मिली यह पहचान युवाओं में सेना के प्रति उत्साह को और प्रेरित करेगी तथा गांव की पहचान राष्ट्रीय पटल पर और मजबूत होगी।
इस अवसर पर छगन सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, दौलत सिंह, जीवराज सिंह, सूबेदार रोहतास सिंह, विक्रम सिंह नंगली, पंचायत समिति सदस्य सुमित सिंह, नेपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल सिंह शेखावत, मोहन सिंह, हेमंत सिंह, जितेंद्र सिंह ठेकेदार, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह, मनोज सिंह, गजेंद्र सिंह, रामावतार सिंह, सचिन सिंह, पवन सिंह, रोहतास सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, पृथ्वी सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973279


