[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BMW कार में आग लगी, 6 लोग सवार थे:जयपुर जा रहा था एडवोकेट का परिवार, बोनट से धुआं निकलता देख मदद मांगी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

BMW कार में आग लगी, 6 लोग सवार थे:जयपुर जा रहा था एडवोकेट का परिवार, बोनट से धुआं निकलता देख मदद मांगी थी

BMW कार में आग लगी, 6 लोग सवार थे:जयपुर जा रहा था एडवोकेट का परिवार, बोनट से धुआं निकलता देख मदद मांगी थी

सीकर : चलती BMW जीटी कार से पहले चिंगारी निकली। जब तक कार सवार कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार में बोनट की तरफ से आग भड़क गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और फौरन गाड़ी को रोक लिया। कार में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल आए। कार सवार परिवार हरियाणा से जयपुर जा रहा था। मामला सीकर जिला मुख्यालय से करीब 33 किमी दूर सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर दादिया इलाके का है।

सीकर जिला मुख्यालय से करीब 33 किमी दूर दादिया इलाके में कार में आग लगने के बाद उसमें सवार 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे किनारे परिवार के लोग कुछ इस तरह बैठे रहे।
सीकर जिला मुख्यालय से करीब 33 किमी दूर दादिया इलाके में कार में आग लगने के बाद उसमें सवार 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे किनारे परिवार के लोग कुछ इस तरह बैठे रहे।

आधी रात को जलने लगी कार दादिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल राम स्वरूप ने बताया- एडवोकेट अभिषेक (40) हरियाणा स्थित अपनी ससुराल डबवाली से शुक्रवार को जयपुर लौट रहे थे। कार अभिषेक के साले विजय (40) चला रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर गोवर्धन होटल के पास गाड़ी से धुआं निकलता देख विजय ने कार रोक ली। बोनट उठाकर देखा तो उसमें आग लगी थी।

सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर BMW कार में आग लगने के बाद एडवोकेट अभिषेक, उनके साले विजय, पत्नी विजेता और बच्चे बाल-बाल बचे।
सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर BMW कार में आग लगने के बाद एडवोकेट अभिषेक, उनके साले विजय, पत्नी विजेता और बच्चे बाल-बाल बचे।

मदद के लिए चिल्लाया परिवार अभिषेक ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने उनकी गाड़ी से सामान बाहर निकलवाया। उसमें सवार बाकी लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस और दमकल विभाग को भी कॉल किया। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।गाड़ी में अभिषेक, उसकी पत्नी विजेता (41), विजय की बेटी जिया (6) और अभिषेक के दो बेटे ओजस (12) और आरव (6) सवार थे। गाड़ी जल जाने के कारण सभी टैक्सी से जयपुर गए।

Related Articles