रामगढ़ शेखावाटी में 3 खेतों तक फैली आग:दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, बड़ा हादसा होते-होते टला
रामगढ़ शेखावाटी में 3 खेतों तक फैली आग:दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, बड़ा हादसा होते-होते टला
रामगढ़ शेखावाटी : रामगढ़ शेखावाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रूकनसर हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के पास खेतों में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण यह आग तीन खेतों में फैल गई, जिससे बड़ा नुकसान हुआ। एक राहगीर ने बाइक से गुजरते समय खेतों से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के मालिक, दमकल विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर नगरपालिका की दमकल तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कस्बे के वार्ड नं. 5 निवासी गणेश स्वामी ने बताया कि वे फतेहपुर में उपमुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे थे, तभी उन्होंने धुआं देखा। आग करीब 1000 फीट से अधिक दूरी में तीन खेतों में फैल गई थी।
फतेहपुर विधायक हाकम अली खान के बेटे एडवोकेट एजाज खां भी अपने मित्र के साथ रामगढ़ आ रहे थे। हाईवे पर आग की सूचना पर एजाज ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की। यह आग हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री से मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर लगी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फैक्ट्री मालिक सुंदरमल सोनी ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में बड़ी संख्या में लकड़ी खुले में पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताय कि हादसे वाली जगह के पास राहगीर खच्चर गाड़ी सवार लोगों द्वारा सड़क किनारे चाय बनाई गई थी। आशंका है कि जलती हुई लकड़ी वहीं छोड़ देने से पहले घास में आग लगी और फिर यह खेतों तक फैल गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921663


