[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में काम कर रहे बाप-बेटे पर मधुमक्खियों का हमला:घायल पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने किया इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत में काम कर रहे बाप-बेटे पर मधुमक्खियों का हमला:घायल पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने किया इलाज

खेत में काम कर रहे बाप-बेटे पर मधुमक्खियों का हमला:घायल पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने किया इलाज

चूरू : चूरू के घंटेल गांव में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक पिता-पुत्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को परिजनों ने डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। भागुराम (45) ने बताया कि वह अपने बेटे रेवंताराम (25) के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक पड़ोसी ने उन्हें मधुमक्खियों के झुंड के आने की सूचना दी। इतने में मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।

पिता-पुत्र ने मधुमक्खियों से बचने के लिए खेत में कचरा जलाया, लेकिन मधुमक्खियों की संख्या अधिक होने के कारण यह प्रयास सफल नहीं हो सका। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से दोनों को तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने घायल पिता-पुत्र का तत्काल इलाज शुरू किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उनकी स्थिति अब स्थिर है।

Related Articles