सूरजगढ़ बस स्टैंड पर सुविधाओं की कमी:बस एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं
सूरजगढ़ बस स्टैंड पर सुविधाओं की कमी:बस एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर निजी बस संचालकों ने प्रशासन के सामने अपनी बात रखी है। बस एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर रोडवेज बसों का नियमित ठहराव शुरू करवाने, साथ ही बस स्टैंड पर बैठने, पीने के पानी और प्रतीक्षालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं
लंबे समय से रोडवेज बसों का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, कई बार यात्रियों को सड़क पर ही बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिससे गर्मी और धूप में उन्हें बड़ी दिक्कतें आती हैं। बस स्टैंड पर पीने के पानी और बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है। बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि सूरजगढ़ बस स्टैंड को सक्रिय किया जाता है, तो कस्बे और आसपास के गांवों के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह कदम क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देगा।
संकरी सड़क से लगता है भारी जाम
ज्ञापन में बस स्टैंड से बरासिया कॉलेज तक की सड़क को चौड़ा करने की भी मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि वर्तमान में यह सड़क संकरी होने के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सड़क चौड़ी होने से विद्यार्थियों और अन्य यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में पप्पू ट्रांसपोर्ट सेही वाले, प्रमोद डेला, महेंद्र खेदड़, अशोक तंवर, प्रकाश तंवर, राजकरण मान, कैलाश शर्मा, अजय जांगिड़ और संतोष शर्मा सहित कई प्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से सूरजगढ़ रोडवेज बस स्टैंड को तुरंत सक्रिय करने और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की। यदि प्रशासन इन मांगों पर ध्यान देता है और रोडवेज बसों का ठहराव सूरजगढ़ बस स्टैंड पर शुरू करवाता है, तो स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973051


