प्रोफेसर कैलाश सोडाणी को राज्यपाल ने किया सलाहकार (उच्च शिक्षा) नियुक्त
दीर्घकालिक नीतियों से हो उच्च शिक्षा का विकास : प्रो. कैलाश सोडाणी,सलाहकार- उच्च शिक्षा
जयपुर : राजस्थान के पूर्व वरिष्ठ कुलगुरु एवं विख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर कैलाश सोडाणी को राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे ने सलाहकार (उच्च शिक्षा) नियुक्त किया हैं। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा जनसंपर्क प्रकोष्ठ सह संयोजक विक्रम राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के विख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर कैलाश सोडाणी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय-कोटा के पूर्व कुलगुरु हैं। वर्तमान में प्रो सोडानी भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सदस्य भी हैं।उनकी नियुक्ति पर खुला विश्वविद्यालय-कोटा के कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा ने हर्ष जताया शुभकामनाएं प्रदान की। प्रो. वर्मा ने कहा कि प्रो.सोडानी जी की वृहद शैक्षणिक दृष्टि, अनुभव एवं नीतिगत समझ से निश्चित रूप से प्रदेश की उच्च शिक्षा के राष्ट्रीय स्तर पर नए आयाम स्थापित करेगी। यह नियुक्ति सम्पूर्ण वीएमओयू परिवार को गौरवान्वित करने वाली है। उनके मार्गदर्शन में राज्य की उच्च शिक्षा को त्वरित गति मिलेगी।
नवनियुक्त सलाहकार उच्च शिक्षा प्रो.कैलाश सोडाणी ने आज राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट कर आभार व्यक्त करते हुए कहा की राजस्थान की उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक बनाने की व्यापक दृष्टिकोण के साथ उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षा की गुणात्मक वृद्धि पर काम किया जाए। नीतिगत सुधार और पारदर्शिता के साथ उच्च शिक्षा में आज स्पष्ट और दीर्घकालिक नीतियों का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। सही मायनों में प्रदेश में उच्च शिक्षा का विकास सस्थानों गुणवत्ता, प्रासंगिकता और समावेशिता में सुधार लाने से होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921129


