[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मूंडरू में ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली पोल टूटा:श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ हाईवे पर अलसुबह हुआ हादसा, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मूंडरू में ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली पोल टूटा:श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ हाईवे पर अलसुबह हुआ हादसा, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई

मूंडरू में ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली पोल टूटा:श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ हाईवे पर अलसुबह हुआ हादसा, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई

मूंडरू : मूंडरू में श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर गुरुवार अलसुबह एक हादसा हो गया। मूंडरू बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया।

पोल टूटकर पास के पेड़ पर जा गिरा

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक अजीतगढ़ की ओर से आ रहा था। पृथ्वी सिंह कॉलोनी के नजदीक सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से ट्रैक्टर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूटकर पास के एक पेड़ पर जा गिरा। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त पोल में फंस गया।

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई

हादसे के तुरंत बाद ग्रिड से बिजली ट्रिप हो गई, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और करंट का खतरा टल गया। सुबह घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त पोल से हटाया गया।

Related Articles