मऊ में 25 साल पुराना रास्ते का विवाद सुलझा:आपसी सहमति से 13 फीट चौड़ा रास्ता सुचारू किया, तहसीलदार ने दिया सहमति पत्र
मऊ में 25 साल पुराना रास्ते का विवाद सुलझा:आपसी सहमति से 13 फीट चौड़ा रास्ता सुचारू किया, तहसीलदार ने दिया सहमति पत्र
सीकर : सीकर जिले के मूंडरू कस्बे की ग्राम पंचायत मऊ में 25 साल पुराना रास्ते का विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। इस समाधान के बाद मौके पर 13 फीट चौड़ा रास्ता सुचारू किया गया, जिससे कई काश्तकारों को फायदा होगा। बता दें गांव मऊ की ठाकुरजी वाली और माजियावाली ढाणी में मनोहर, गोपाल, भगू, बाली देवी और कजोड़ सहित कई काश्तकारों के बीच यह विवाद चल रहा था। मनोहर के खेत में जाने के लिए कोई कटान का रास्ता नहीं था, जिससे उन्हें पिछले 25 सालों से कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र ले जाने में परेशानी हो रही थी।
एक साल पहले मनोहर लाल यादव ने राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 क के तहत खेत के लिए रास्ता दिलाने हेतु उपखंड न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था। न्यायालय के निर्णय के बाद दूसरे पक्ष ने जिला अपील अधिकारी के समक्ष अपील की, जिसके कारण यह मामला आरएए सीकर में कई दिनों से लंबित था।
इस रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा के समक्ष भी अपनी बात रखी थी। इसके बाद श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, मूंडरू के जगदीश प्रसाद यादव और अरनिया के बीरबल यादव ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाद सुलझाने के लिए समझाया।
जेसीबी से खुलवाया रास्ता
मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष सहमत हुए और पूर्व में मांगे गए रास्ते की जगह दूसरी ओर से एक नया रास्ता निकाला गया, जिससे अधिकतम खातेदारों को लाभ मिल सके। दोनों पक्षों की सहमति पर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा मौके पर पहुंचे और जेसीबी लगाकर निकाले गए रास्ते का अवलोकन किया।
तहसीलदार बैरवा ने सौंपा सहमति पत्र
काश्तकारों ने तहसीलदार बैरवा को सहमति पत्र सौंपा और रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का अनुरोध किया। तहसीलदार ने जल्द ही रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि श्रीमाधोपुर तहसीलदार द्वारा क्षेत्र में आपसी सहमति से कई रास्ते खुलवाए जा चुके हैं। इस पहल से काश्तकारों के धन और समय की बचत होती है, साथ ही आपसी भाईचारा भी बना रहता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930442

