मेडिकल कॉलेज के लंबित कार्य जल्द करें पूर्ण – कलेक्टर डॉ. गर्ग
मेडिकल कॉलेज के लंबित कार्य जल्द करें पूर्ण - कलेक्टर डॉ. गर्ग
झुंझुनूं : झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज के लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की उपलब्धता, निर्माण कार्यों की प्रगति एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर डॉ. गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के सामने जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर परिषद आयुक्त और झुंझुनूं तहसीलदार को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधूरी बाउंड्री वॉल को शीघ्र पूर्ण कराने, समसपुर रोड का चौड़ीकरण, कॉलेज तक स्ट्रीट लाइट लगाने तथा पीएचईडी द्वारा पेयजल सप्लाई कि व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने समसपुर रोड के किनारों से झाड़ियों को हटाने तथा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित शराब के ठेके को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा विभाग को अस्पताल में इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी ऑडिट करवाने के लिए कहा ताकि विद्युत जनित दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मेडिकल कॉलेज से जुड़े लंबित कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश साबू, एसडीएम कौशल्या बिश्नोई, तहसीलदार महेंद्र मूंड, नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया, एवीवीएनएल एसई एम.के. टीबड़ा, आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन जैन, पीएचईडी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भांबू तथा वाइस प्रिंसिपल डॉ. दीपक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।