होटल में युवकों पर हमला, दो घायल:खाना खाने आए थे, गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने की मारपीट
होटल में युवकों पर हमला, दो घायल:खाना खाने आए थे, गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने की मारपीट

सिंघाना : सिंघाना के चिड़ावा रोड पर एक होटल में खाना खा रहे दो युवकों पर देर शाम हमला हुआ। गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ युवकों ने मारपीट की, जिसमें सोनू और अजय घायल हो गए। उन्हें सिंघाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खाना मंगवाने को लेकर हुई कहासुनी
यह घटना रात करीब नौ बजे हुई। मानोता खुर्द निवासी सोनू पुत्र बाबूलाल और अजय पुत्र जुगलाल होटल में खाना खा रहे थे। तभी काले रंग की स्कॉर्पियो और थार गाड़ी में कुछ युवक होटल पर आए। खाना मंगवाने को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद गाड़ियों में सवार हमलावरों ने सोनू और उसके साथियों पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद सोनू और अजय ने भागकर अपनी जान बचाई।
हमलावर अपनी गाड़ियों को तेज गति से कस्बे में दौड़ाते हुए फरार हो गए, जिससे कस्बे में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर सोनू और अजय के साथी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉ. धर्मेंद्र सैनी की टीम ने उनका उपचार किया।
गाड़ियों पर नहीं थी नंबर प्लेट
घायल अजय ने बताया कि हमलावरों की गाड़ियों पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से प्रभावी गश्त बढ़ाने और बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।