[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुरैशी समाज रतनगढ़ का प्रथम ऑल मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

कुरैशी समाज रतनगढ़ का प्रथम ऑल मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

रतनगढ़ : कुरैशी समाज रतनगढ़ द्वारा आयोजित प्रथम ऑल मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, हाफ़िज़-ए-कुरान, सरकारी सेवाओं में नव चयनित युवाओं, रतनगढ़ शहर की सभी मस्जिदों के इमामों, चीफ़ शहर काज़ी तथा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि : हाजी मकबूल मंडेलिया (प्रदेश अध्यक्ष), मोहम्मद साजिद कुरैशी (प्रदेश सचिव) मुस्तफा कुरैशी (सभापति, नगर पालिका लक्ष्मणगढ़), प्रो. जहांगीर रहमान कुरैशी (प्राचार्य, कुचामन सिटी), रुखसाना कुरैशी (पार्षद, फतेहपुर), हाजी अब्दुल मजीद कुरैशी (अध्यक्ष, कुरैशी समाज रतनगढ़), असगर गोरी (उपाध्यक्ष), डॉ. सैयद मोहम्मद असलम (व्याख्याता, रतनगढ़), डॉ. साजिद गोरी (गोलसर), एवं अमीर साहब मोहम्मद यासीन (पूर्व व्याख्याता) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर असलम खान ने किया।समारोह में समाज के सैकड़ों लोग एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस पूरा प्रोग्राम को संचालन करने वाले युवा जन सेवा समिति की ऑल मेंबर्स थे।

मो इमरान मंडेलिया, अब्दुल सलाम कुरैशी, मो कैफ तग़ाला, मो जैनुल कुरैशी, मो सादिक बेहलीम, इरफान तग़ाला, मो आबिद तग़ाला, मोहम्मद तग़ाला, मुफ्ती इमरान गौरी साहब, सफीक बेहलीम, सैफ तगाला, शाहिद तगाला, जाहिद तगाला, वाहिद तगाला, सफीक तगाला, आतिफ खत्री, सैयद शकील उर रहमान, आकिब तगाला, हाफिज मुस्लिम जिन्दरान।प्रदेश अध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया ने अपने उद्बोधन में कहा-हमें अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाना चाहिए। एक समय आप खाना न खाएं, लेकिन बच्चों को पढ़ाना ज़रूरी है। दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी उतनी ही अहम है।”

Related Articles