डॉ. विकास बड़सरा ने अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान दिया:प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का एलर्जी व अस्थमा पर प्रभाव विषय पर दी जानकारी
डॉ. विकास बड़सरा ने अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान दिया:प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का एलर्जी व अस्थमा पर प्रभाव विषय पर दी जानकारी

पिलानी : दिल्ली में आयोजित एलर्कॉन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में नौ देशों के एलर्जी विशेषज्ञ शामिल हुए। भारत में पहली बार इस स्तर की एलर्जी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में पिलानी के एलर्जी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास बड़सरा को भी आमंत्रित किया गया था। डॉ. बड़सरा ने अपने व्याख्यान में प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के एलर्जी व अस्थमा पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चों में एलर्जी और अस्थमा के लक्षण तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त, हीट वेव (गर्मी की लहर) से त्वचा और श्वसन संबंधी एलर्जी में भी वृद्धि देखी जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान से केवल तीन विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें डॉ. विकास बड़सरा भी शामिल थे।