खरकड़ा में सहकार सदस्यता अभियान के तहत कैंप आयोजित, 38 नए सदस्य जुड़े
खरकड़ा में सहकार सदस्यता अभियान के तहत कैंप आयोजित, 38 नए सदस्य जुड़े

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के खरकड़ा गांव में सोमवार को ग्राम पंचायत भवन में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सहकार सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह सदस्यता अभियान 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को सहकारिता से जोड़ना और योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।
शिविर में व्यवस्थापक शीशराम सैनी और विक्रम सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान 38 नए सदस्यों को सहकारी समिति से जोड़ा गया। ग्रामीणों को सहकारिता से मिलने वाले लाभों और सदस्यता की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।किसानों को बैंक और सहकारिता से संबंधित प्रमुख योजनाओं जैसे अल्पकालीन ऋण योजना, गोपाल क्रेडिट योजना, सहकार सुगम क्रेडिट कार्ड योजना और एमकेवाई ऋण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से कृषि, पशुपालन और अन्य गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता सरल प्रक्रिया से उपलब्ध कराई जा सकती है।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दलीप सिंह, सरपंच विक्रम सिंह, प्रियंका, पूनम, संदीप, अनिल, सचिन, कृष्ण, गुमानसिंह, महिपाल, जयराम, भागीरथ सहित अनेक किसान मौजूद रहे। ग्रामीणों ने योजनाओं में रुचि दिखाते हुए सदस्यता एवं सुविधाओं के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।सहकारी समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान आसपास के गांवों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता की योजनाओं से लाभ मिल सके।