श्याम बाबा व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश यात्रा आज
श्याम बाबा व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश यात्रा आज

खेतड़ी नगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत की ढाणी बाढ़ की में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ सोमवार को हवन के साथ किया गया। ढाणी बाढ़ की में सरबती देवी द्वारा श्याम बाबा, शिव परिवार, राम दरबार एवं हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएंगी जिसके तहत सोमवार सुबह दस बजे नाराराम, चिड़िया देवी, धोलाराम रेवती देवी, मोहरसिंह, मनभरी देनी, महेंद्रसिंह, भगवती देवी, रामसिंह, संतोष देवी, प्रहलाद, बबीता देवी की मुख्य यजमानी में पंडित राजेश, जितेंद्र शास्त्री, गोविदं शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवा करवाई। ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह सवा आठ बजे कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए कलश यात्रा निकाली जाएंगी उसके पश्चात विधि वत रूप से पूजा अर्चना कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, बुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश, नरेश, राजू, संजय, ओमप्रकाश, प्रदीप, सुनिता, बबीता, किरण, कमलेश, मंजू, मुस्कान आदि ने भाग लिया।