[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

त्रिवेणी धाम में कुमावत समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

त्रिवेणी धाम में कुमावत समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

त्रिवेणी धाम में कुमावत समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : निकटवर्ती खोजीपीठ त्रिवेणी धाम में रविवार को श्री क्षत्रिय कुमावत समाज सामूहिक विवाह एवं विकास समिति, त्रिवेणी धाम के तत्वावधान में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लगभग 130 मेधावी छात्र-छात्राओं और अन्य प्रतिभाओं के साथ-साथ 150 भामाशाहों एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज की कृपा एवं संत रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत साफा, माला और मोमेंटो भेंट कर किया गया। समिति अध्यक्ष सुभाष कोलूकरिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर उनमें उत्कृष्टता और आत्मविश्वास की भावना जगाना है।

मुख्य अतिथि फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि शिक्षा और एकता ही समाज की प्रगति की कुंजी हैं, तथा विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता नारायणलाल दम्बीवाल ने की, जबकि रामेश्वर बंबोरिया, विमल कुमावत, सोहनलाल, कमलेश कुमावत और अभिषेक मारोठिया विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में कमलेश राजस्थानी और निक्कू कुमावत की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह में समिति पदाधिकारियों सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।

Related Articles