[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रियांशी ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रियांशी ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

मेडल:200 और 400 मीटर में रजत पदक जीतकर बडाऊ विद्यालय का नाम किया रोशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नुनिया गोठड़ा में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडाऊ की छात्रा प्रियांशी पुत्री सुवालाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना और विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा 12 में अध्ययनरत प्रियांशी ने प्रतियोगिता में कुल तीन पदक अपने नाम किए, जिनमें एक स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं।प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, टीम प्रभारी मुकेश राव और शारीरिक शिक्षक सुमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियांशी ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किए।

विद्यालय प्रशासन ने प्रियांशी की उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। शिक्षकों ने उसकी मेहनत, नियमित अभ्यास और लगन की सराहना करते हुए भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।परिवारजनों और ग्रामीणों ने भी प्रियांशी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसे बधाई दी।

Related Articles