उदयपुरवाटी थाना अमित शाह के साथ वीसी के लिए चयनित:13 अक्टूबर को पुलिस आधुनिकीकरण पर चर्चा होगी, आमजन से भी करेंगे संवाद
उदयपुरवाटी थाना अमित शाह के साथ वीसी के लिए चयनित:13 अक्टूबर को पुलिस आधुनिकीकरण पर चर्चा होगी, आमजन से भी करेंगे संवाद

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाने का चयन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) से जुड़ने के लिए किया गया है। ये कार्यक्रम 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री उदयपुरवाटी के की जनता से सीधे संवाद करेंगे। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये कार्यक्रम पुलिस आधुनिकीकरण और नए कानूनों के संबंध में संवाद करने के लिए कुछ चुनिंदा पुलिस थानों के साथ निर्धारित किया गया है। इस वीसी में शामिल होने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापार मंडल के सदस्यों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों, सीएलजी सदस्यों और पुलिस मित्रों सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।