चैनपुरा टोल मारपीट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने अब तक 10 बदमाश पकड़े, हमले की घटना का वीडियो हुआ था वायरल
चैनपुरा टोल मारपीट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने अब तक 10 बदमाश पकड़े, हमले की घटना का वीडियो हुआ था वायरल

सिद्धमुख : सादुलपुर पुलिस ने चैनपुरा टोल नाका पर लाठियों, डंडों और सरियों से हमले की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार घटना 2 जुलाई 2025 को हुई थी। रतनपुरा, तहसील राजगढ़, जिला चूरू निवासी 50 वर्षीय सुभाष ने सिद्धमुख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरोपी मनजीत सिंह और उसके साथी दो बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर सुभाष के भाई बजे सिंह की पिकअप गाड़ी का पीछा कर रहे थे। आरोपियों ने पिकअप को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद उन्होंने परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 100/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) के निर्देश पर रामनारायण साजन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल (RPS) और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल (IPS) की देखरेख में थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार, जिनमें तीन लाठियां, एक लोहे का पाइप, एक प्लास्टिक पाइप और एक बोलेरो गाड़ी शामिल है, जब्त किए गए हैं। नवीनतम कार्रवाई के तहत, पुलिस ने वांछित आरोपी दीपक कुमार उर्फ किकर सिंह (पुत्र धनपत सिंह, 27 वर्ष, निवासी लुटानामंगी, थाना राजगढ़, जिला चूरू) को 11 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया। मामले की आगे की जांच जारी है।