[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू एसपी ने आठ पुलिस उप निरीक्षकों का किया तबादला:किशनाराम चूरू कोतवाली, इंद्रा देवी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बनीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू एसपी ने आठ पुलिस उप निरीक्षकों का किया तबादला:किशनाराम चूरू कोतवाली, इंद्रा देवी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बनीं

चूरू एसपी ने आठ पुलिस उप निरीक्षकों का किया तबादला:किशनाराम चूरू कोतवाली, इंद्रा देवी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बनीं

चूरू : चूरू एसपी जय यादव ने जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से आठ पुलिस उप निरीक्षकों (एसआई) का स्थानांतरण किया है। इन तबादलों में दो महिला उप निरीक्षक भी शामिल हैं। एसपी जय यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसआई किशनाराम को चूरू कोतवाली में तैनात किया गया है। वहीं, रामावतार और रामस्वरूप को राजगढ़, गिरधारीलाल को रतनगढ़, तथा ओमप्रकाश को सरदारशहर भेजा गया है।

महिला उप निरीक्षक गीता रानी को सदर थाना सुजानगढ़ और पप्पूराम को सुजानगढ़ थाने में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा, इंद्रा देवी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चूरू का प्रभारी बनाया गया है। एसपी जय यादव ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजगता और संवेदनशीलता से कार्य करने पर जोर दिया।

Related Articles