सीकर में नई गाड़ी खरीदने के लिए रखे रुपए चोरी:होटल पर काम करने आए युवकों ने बनाया निशाना, मालिक को आईडी भी नहीं दी थी
सीकर में नई गाड़ी खरीदने के लिए रखे रुपए चोरी:होटल पर काम करने आए युवकों ने बनाया निशाना, मालिक को आईडी भी नहीं दी थी

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में होटल पर काम करने आए 3 मजदूरों ने 6 लाख रुपए चोरी कर लिए। होटल मालिक ने गाड़ी खरीदने के लिए यह रुपए रखे हुए थे। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है। इस संबंध में रामेश्वर सिंह ने सीकर के सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
रामेश्वर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने नेशनल हाईवे संख्या 52 पर रसीदपुरा प्याज मंडी के सामने BR होटल खोल रखा है। होटल पर काम करने के लिए तीन लड़के चाहिए थे। ऐसे में उन्होंने चित्तौड़गढ़ के घनश्याम उर्फ बाबूलाल को बोला। बाबूलाल होटल पर लैबर सप्लाई करने का काम करता है।

तीन मजदूर होटल पर आए थे
बाबूलाल ने रामेश्वर की होटल पर 8 अक्टूबर को 3 मजदूर भेजे। इनमें एक का नाम कालू था। उसके साथ दो अन्य मजदूर थे। तीनों एक साथ होटल पर आए और वापस चले गए। फिर रामेश्वर ने बाबूलाल से बात की तो उसने कहा कि आप धनराज से बात करो। रामेश्वर ने धनराज से बात की तो धनराज ने 9 अक्टूबर को कालू और अन्य दो मजदूरों को होटल पर भेजा। दोपहर 3 बजे के करीब तीनों लड़के होटल पर आए। उन्होंने कहा- 10 अक्टूबर से वह होटल पर काम करना शुरू कर देंगे। जब रामेश्वर ने उनसे आईडी मांगी तो तीनों मजदूरों ने कहा कि वह परसों तक मंगवा देंगे।
स्टाफ रूम में सो गए थे तीनों
रात को तीनों लड़के होटल में खाना खाकर स्टाफ रूम में सो गए। होटल में रामेश्वर ने काउंटर में 6 लाख रुपए रखे हुए थे। रामेश्वर यह पैसे अपने रिश्तेदारों से नई गाड़ी खरीदने के लिए लेकर आए थे। सुबह जब रामेश्वर होटल पर आकर देखा तो ऑफिस के काउंटर का लॉक टूटा हुआ था। साथ ही उसमें रखे 6 लाख रुपए भी गायब थे। स्टाफ रूम में जब रामेश्वर ने जाकर देखा तो तीनों लड़के नहीं थे। उन्हें जनरेटर के पास संडासी और चाकू पड़े मिले। ऐसे में अंदेशा है कि तीनों मजदूरों ने इन्हीं के जरिए अकाउंट का लॉक तोड़ा हो।
जब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए तो पता चला कि 3 से 5 बजे के बीच तीनों मजदूर ऑफिस के अंदर और बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।