चिड़ावा टैक्सी यूनियन की मांग स्वीकार:निर्माणाधीन डिवाइडर के बीच टैक्सी स्टैंड के लिए छोड़ी जगह
चिड़ावा टैक्सी यूनियन की मांग स्वीकार:निर्माणाधीन डिवाइडर के बीच टैक्सी स्टैंड के लिए छोड़ी जगह

चिड़ावा : चिड़ावा टैक्सी यूनियन की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार कर लिया गया है। नया बस स्टैंड स्थित सुल्ताना चौकी से चुंगी नाका तक निर्माणाधीन डिवाइडर के मध्य टैक्सी स्टैंड के लिए जगह छोड़ी जाएगी। इस निर्णय से टैक्सी चालकों और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। टैक्सी यूनियन की मांग थी कि डिवाइडर के बीच कुछ जगह छोड़ी जाए, ताकि यहां पर एक अस्थायी स्टैंड बन सके और सवारियों को लाने-ले जाने में कोई अव्यवस्था न हो। मांग रखने के लिए नगरपालिका के जीईएन आकाश जांगिड़ और ड्राफ्ट्समैन नरेंद्र ने टैक्सी सदस्यों और अध्यक्ष को संतुष्ट किया। इसके बाद काम शुरू करवाया गया। टैक्सी यूनियन के सदस्यों और अध्यक्ष विकास पायल ने सुरेश भूकर और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रोहित मील का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद मुकेश पूनिया, आरिफ मलिक और ठेकेदार टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।