[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

8 पैकेट जहर खाकर मां-4 बच्चों ने किया सुसाइड:सीकर में फ्लैट में सड़ चुकी थी लाशें; इत्र छिड़ककर अंदर घुसी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

8 पैकेट जहर खाकर मां-4 बच्चों ने किया सुसाइड:सीकर में फ्लैट में सड़ चुकी थी लाशें; इत्र छिड़ककर अंदर घुसी पुलिस

8 पैकेट जहर खाकर मां-4 बच्चों ने किया सुसाइड:सीकर में फ्लैट में सड़ चुकी थी लाशें; इत्र छिड़ककर अंदर घुसी पुलिस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। मां ने 3 बेटों और 1 बेटी के साथ फ्लैट में जहर खाकर जान दे दी। घटनास्थल पर जहर के 10 पैकेट मिले हैं, इनमें से 8 का यूज किया गया। मौके से एक लिक्विड जहर भी पुलिस को मिला है। पति से अनबन के चलते महिला किरण उर्फ पिंकी चौधरी (40) 3 बेटों सुमित (18), आयु (4), अवनीश (2.5) और बेटी स्नेहा (13) के साथ पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में रह रही थी। फ्लैट 1 सप्ताह से ज्यादा समय से बंद था और उससे बदबू आ रही थी। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गेट खोलकर अंदर घुसी तो 5 शव मिले, जो सड़ चुके थे और काले पड़ गए थे।

इत्र छिड़ककर फ्लैट में घुसी पुलिस टीम

सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया- फ्लैट से बदबू आ रही थी। स्थिति इतनी गंभीर थी कि अंदर घुसने में भी कठिनाई हो रही थी। बदबू को कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया गया, इसके बाद पुलिस टीम अंदर जा पाई। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

बच्चों के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी

जानकारी के अनुसार, किरण निवासी मुंडवाड़ा (सीकर) ने अपने गांव के ही नेमीचंद से लव मैरिज की थी। दोनों के एक बेटा और बेटी थी। 5 साल पहले दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद किरण ने शैलेश नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की थी। झुंझुनूं का रहने वाला शैलेश किसी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता है। दोनों के 2 बेटे थे। पिछले 1 साल से शैलेश भी किरण के कॉन्टैक्ट में नहीं था। किरण अपने बच्चों के साथ किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थी।

देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें…

मां ने अपने 4 बच्चों के साथ फ्लैट में जहर खाकर जान दे दी।
मां ने अपने 4 बच्चों के साथ फ्लैट में जहर खाकर जान दे दी।
5 लोगों के सामूहिक सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
5 लोगों के सामूहिक सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
इन लोगों ने काफी दिन पहले सुसाइड कर लिया था। इनके शव सड़ चुके हैं।
इन लोगों ने काफी दिन पहले सुसाइड कर लिया था। इनके शव सड़ चुके हैं।
लाशें सड़ने के कारण फ्लैट में दुर्गंध फैल गई। पुलिसकर्मियों ने दुर्गंध कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया।
लाशें सड़ने के कारण फ्लैट में दुर्गंध फैल गई। पुलिसकर्मियों ने दुर्गंध कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया।

Related Articles