फ्री सर्विस के बहाने वाहन हड़पने का आरोप:एजेंसी मालिक व सहयोगी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
फ्री सर्विस के बहाने वाहन हड़पने का आरोप:एजेंसी मालिक व सहयोगी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फ्री सर्विस के बहाने वाहन हड़पने का आरोप लगाते हुए एक एजेंसी मालिक और उसके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रतिभा नगर निवासी गौरीशंकर शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में एजेंसी संचालक जयदीप से एक वाहन खरीदा था। वाहन में लगातार खराबी आने पर जयदीप ने मरम्मत के नाम पर लगभग 90 हजार रुपये लिए और बाहर से भी 50 हजार रुपये खर्च करवाए, लेकिन वाहन ठीक नहीं हुआ।
शिकायत के अनुसार, 10 अगस्त को जयदीप की एजेंसी से अयूब नामक युवक अपने दो साथियों के साथ गौरीशंकर के घर आया। उसने ‘फ्री सर्विस ऑफर’ का हवाला देते हुए वाहन ले जाने की बात कही। गौरीशंकर ने उन पर भरोसा करते हुए वाहन दे दिया और उनसे यह लिखवाया कि सर्विस का खर्च वे खुद उठाएंगे। अब अयूब और जयदीप ढाका वाहन लौटाने से इनकार कर रहे हैं। गौरीशंकर का आरोप है कि वे उल्टा मरम्मत के लिए और पैसे मांग रहे हैं। इसके बाद गौरीशंकर शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे एएसआई वीरेंद्रसिंह खोटिया ने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।