[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में सोमनाथ आश्रम के सामने सड़क टूटी:बारिश में पानी भरने से लोग परेशान, हादसों का डर, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में सोमनाथ आश्रम के सामने सड़क टूटी:बारिश में पानी भरने से लोग परेशान, हादसों का डर, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

सरदारशहर में सोमनाथ आश्रम के सामने सड़क टूटी:बारिश में पानी भरने से लोग परेशान, हादसों का डर, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर में पर्यावरण चौक से मुख्य बाजार को जोड़ने वाली सड़क, जो सोमनाथ आश्रम के सामने स्थित है, पिछले एक वर्ष से टूटी हुई है। इस कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है।

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

सड़क पर बने गड्ढों के कारण कई बार दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये समस्या लगातार बनी हुई है और हादसों का खतरा बना रहता है। सोमनाथ आश्रम के महंत पशुपतिनाथ महाराज ने बताया- उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग पर लापरवाही का आरोप है।

इससे पहले, विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने टूटी सड़क को ठीक करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। तब मौके पर पहुंची एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने एक हफ्ते में स्थायी समाधान का आश्वासन दिया था। हालांकि, 6 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।

विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

सोमनाथ आश्रम के सामने के दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, मुख्य बाजार में पानी निकासी के नालों के ढक्कन भी जगह-जगह खुले पड़े हैं और कच्चा बस स्टैंड से बुकनसर बास जाने वाली मुख्य सड़क भी कई स्थानों पर टूटी हुई है।

Related Articles