[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिला लाभ, विधायक मील ने बांटे पट्टे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिला लाभ, विधायक मील ने बांटे पट्टे

शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिला लाभ, विधायक मील ने बांटे पट्टे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर में आम जन को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है इसी के तहत सीकर जिले के रींगस शहर में खंडेला विधायक सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन कर कस्बेवासियों को आवासीय पट्टे, जल-विद्युत कनेक्शन, पीएम स्वनिधि योजना के चेक सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इससे पहले पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने विधायक मील का साफा बंधवाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। खंडेला विधायक सुभाष मील ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जाए, किसी योजना से संबंधित लाभार्थी के पास दस्तावेज कम है तो उनको भी पूरा करवाने का प्रयास करें। सरकार की मंशा है कि एक ही छत के नीचे लोगों के काम हो उनको भटकना नहीं पड़े। कस्बेवासियों ने शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार सहित विधायक सुभाष मील का आभार जताया। इस दौरान तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी महेश ओला, पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Related Articles