सादुलपुर में शराब ठेके के बाहर हवाई फायरिंग:बाइक पर आए थे दो युवक, एक राउंड फायर किया, दूसरे युवक की पिस्टल जाम हुई
सादुलपुर में शराब ठेके के बाहर हवाई फायरिंग:बाइक पर आए थे दो युवक, एक राउंड फायर किया, दूसरे युवक की पिस्टल जाम हुई

सादुलपुर : चूरू के सादुलपुर में सांखु फाटक पर स्थित एक शराब ठेके के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- दोनों युवक सिर पर तोलिया बांधे हुए थे। एक युवक ने फायरिंग की। दूसरे युवक ने भी फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पिस्टल जाम हो गई। फायरिंग के तुरंत बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चूरू रोड की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सादुलपुर थाना अधिकारी राजेश सिहाग, बीएसपी किशोरीलाल मीणा और डीएसपी अभिजीत सिंह पाटिल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी। पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी है।