तारानगर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी लापता:पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, गांव के युवक पर भगाने का आरोप
तारानगर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी लापता:पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, गांव के युवक पर भगाने का आरोप

तारानगर : तारानगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। किशोरी के पिता ने गुरुवार 09 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी सतवीर मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार 08 अक्टूबर रात वह खाना खाकर घर में सो गया था। उसकी दो बेटियां अक्सर दादा-दादी के पास बाहर सोती थीं। गुरुवार 09 अक्टूबर सुबह जब उसकी पत्नी ने देखा तो 15 वर्षीय नाबालिग वहां मौजूद नहीं थी। परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पिता ने अपनी रिपोर्ट में गांव के युवक पर शक जताया है। उनका आरोप है कि युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। तारानगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।