52 स्कूलों में शिविर, 9570 स्टूडेंट्स की आंखों की जांच:खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन ने लाभार्थियों को 945 मुफ्त चश्मे बांटे
52 स्कूलों में शिविर, 9570 स्टूडेंट्स की आंखों की जांच:खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन ने लाभार्थियों को 945 मुफ्त चश्मे बांटे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : रामकृष्ण मिशन खेतड़ी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक नेत्र जांच अभियान संचालित किया। इस पहल के तहत क्षेत्र के 52 विद्यालयों में कुल 9570 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई। मिशन के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित करना है।
अभियान के दौरान 99 विद्यार्थियों को आगे के उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 945 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष पाए जाने पर उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी आवश्यकता के अनुसार चश्मा उपलब्ध कराया गया, जिससे वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने इस अभियान में सहयोग करने वाले विद्यालयों, चिकित्सा स्वयंसेवकों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “अच्छी दृष्टि शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जब हम बच्चों को बेहतर देखने में सहायता करते हैं, तो हम उन्हें बेहतर सपने देखने की शक्ति भी देते हैं।”अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रामकृष्ण मिशन की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और जीवन गुणवत्ता में सुधार की दिशा में सराहनीय कदम है।यह नेत्र जांच अभियान रामकृष्ण मिशन की सेवा भावना का हिस्सा है, जो स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर वंचित समुदायों के उत्थान, करुणा और सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर स्वामी सुभगानंद, स्वामी योगयुक्तानंद, स्वामी कृपाशीलानंद, स्वामी प्रशांतानंद, कृष्ण कुमार, वीरेन, महेश और अभिषेक सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।