वार्ड 13 में गंदगी का अंबार, डेंगू-मलेरिया का खतरा:वार्डवासी बोले-सफाईकर्मी कभी-कभार आते, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते
वार्ड 13 में गंदगी का अंबार, डेंगू-मलेरिया का खतरा:वार्डवासी बोले-सफाईकर्मी कभी-कभार आते, फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी शहर के वार्ड 13 में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शादीलाल कटारिया बीएड कॉलेज और वशिष्ठ स्कूल के रास्ते पर फैली गंदगी से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। इसके चलते डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बढ़ गया है। नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से स्थानीय लोग परेशान हैं।
वार्ड में नियमित सफाई न होने के कारण मच्छरों और मक्खियों का जमावड़ा हो गया है। बारिश के बाद बदलते मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद नगर पालिका की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। सफाईकर्मी कभी-कभार आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं।
कचरे के कारण यहां गाय, सांड और सूअर जैसे आवारा पशु मंडराते रहते हैं। ये जानवर न केवल गंदगी को फैला देते हैं, बल्कि राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों और वृद्धजनों के लिए बड़ा खतरा भी बन चुके हैं। बीते कुछ दिनों में वृद्धों पर सांड के हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे मोहल्ले के लोगों में डर और गुस्सा है।

कहने को तो नगर पालिका ने हाल ही में यहां नाली का निर्माण करवाया है, लेकिन इससे मोहल्लेवासियों को राहत नहीं मिली है। स्थानीय निवासी बोले कि यह कार्य अनुभवहीन मजदूरों द्वारा किया गया, जिसके चलते अब नाली का पानी सीधे रास्तों पर बहने लगा है। नमी और गंदगी से दुर्गंध फैल रही है, साथ ही जलभराव ने मच्छरों को न्योता देकर समस्या को और बढ़ा दिया है।
सफाई वाहन नदारद, शिकायतें बेअसर
स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा उठाने वाले टेम्पो और ट्रैक्टर बीते कई सप्ताह से दिखाई भी नहीं दिए हैं। नगरपालिका को कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि यहां सफाई की नियमित व्यवस्था हो, नाली का पुनः निर्माण हो, मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाए, आवारा जानवरों पर नियंत्रण किया जाए तथा स्कूल और मन्दिर जाने वाले रास्तों की विशेष सफाई हो।