[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान कुम्हार महासभा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा:दीपावली पर कुम्हारों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाने की मांग, लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान कुम्हार महासभा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा:दीपावली पर कुम्हारों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाने की मांग, लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील

राजस्थान कुम्हार महासभा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा:दीपावली पर कुम्हारों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाने की मांग, लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील

झुंझुनू : दीपावली त्योहार के मद्देनजर राजस्थान कुम्हार महासभा ने गुरुवार को झुंझुनू जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ये ज्ञापन मिट्टी के दीयों और पारंपरिक सजावटी सामान की बिक्री को बढ़ावा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

महासभा ने कलेक्टर को बताया- बाजार में चाइनिज लाइट और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण कुम्हारों द्वारा बनाए गए पारंपरिक मिट्टी के दीयों और कलाकृतियों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे कुम्हार समुदाय के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

कुम्हारों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराने की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मांग की कि प्रशासन चिड़ावा और झुंझुनू जिले के अन्य कस्बों के प्रमुख बाजारों में कुम्हारों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए। इसका उद्देश्य बिचौलियों के बिना सीधे ग्राहकों तक अपने उत्पाद बेचने में मदद करना है। इसके अलावा महासभा ने प्रशासन से ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान के तहत लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील जारी करने का आग्रह किया।

कुम्हार महासभा ने कहा कि मिट्टी के दीयों को बढ़ावा देने से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी बल्कि पर्यावरण-हितैषी परंपराओं और पुश्तैनी कला को भी संरक्षण मिलेगा। प्रशासन ने महासभा की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Related Articles