सूरजगढ़ में पशु से टकराकर बाइक सवार घायल:गंभीर हालत में झुंझुनूं अस्पताल रेफर, संतुलन बिगडने से हुआ हादसा
सूरजगढ़ में पशु से टकराकर बाइक सवार घायल:गंभीर हालत में झुंझुनूं अस्पताल रेफर, संतुलन बिगडने से हुआ हादसा

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोद और जवानी सिंह की ढाणी के बीच गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जब सड़क पर अचानक एक पशु आ गया, जिससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। घायल की पहचान अंकित पुत्र रणवीर (24) निवासी कुलोठ बड़ी के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने तत्काल मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल अंकित को प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन और समिति के सदस्य तुरंत उसे लेकर झुंझुनूं रवाना हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर मवेशियों की अचानक आवाजाही के कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।