चूरू के सीनियर प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड होकर पहुंचे अजीजुल हसन गोरी का सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया
चूरू के सीनियर प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड होकर पहुंचे अजीजुल हसन गोरी का सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड होकर जोधपुर से चूरू अपने गृह क्षेत्र पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजीजुल हसन गोरी का समाज एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया जिसमें युवा कायमखानी वेलफेयर सोसाईटी एंव इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासनिक सेवा से 30 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत हुवे अजीजुल हसन गौरी (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एचसीएम, रीपा, जोधपुर को माला साफा और प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानजनक इस्तक़बाल किया गया l अजीजुल हसन गौरी एक सरल स्वभाव के धनी हैँ राजकीय सेवा के दौरान आपके द्वारा किये गये अमूल्य कार्य समाज हमेशा याद रखेगा l ज्ञात रहे आप शिक्षाविद् नियाज उल हक गोरी के पुत्र हैं और सीनियर फिजिशियन डॉ एफ एच गोरी के भाई हैं।
कार्यक्रम मे इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स सोसाइटी से अध्यक्ष शौकत अली खा झारिया रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर, अयूब खान रिटायर्ड एडिशनल एसपी, डॉ एफ एच गौरी रिटायर्ड पीएमओ, रसीद खां मोयल रिटायर्ड प्रिंसिपल,जाकिर झारीयेवाला, एवं युवा कायमखानी वेलफेयर सोसाईटी से आजम अली खा,पूर्व सरपंच, अध्यक्ष जिला वक्फ बोर्ड, रिजवान खान अध्यक्ष, मैनुदीन फतेहखानी, सिकंदर खां दौलतखानी, इनायत खा मोयल, मुंशी खा चायल, शमशेर भालू खां सहजुसर, अरशद खान नव ज्ञान ज्योति स्कूल डायरेक्टर, अयूब खां PHED, रहमान खा राणासर, सिकंदर खांन एलमाण आदि मौजूद रहे l इसी क्रम में राजस्थान कायमखानी महासभा के द्वारा आपका फूल माला और सोल उढाकर कर मोमेंटो भेंट किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष मुंशी खान चांदखानी, सलामुद्दीन खान मास्टर, महम्मुद खान के के, आमीन खान रिटायर्ड रेलवे स्टेशन अधीक्षक, रमजान खा जोईया ,सिकंदर खान टेंट, व्याख्याता इकबाल गोरी, आदि उपस्थित रहे।